शादी करने से पहले नीता ने अम्बानी के सामने रखी थी ये अजीब शर्त, की सुनकर सबने…
भारत के सबसे अमीर आदमियों में मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है मुकेश रिलायंस कंपनी के मालिक है और उनकी पत्नी नीता अंबानी जो की एक गुजराती परिवार से आती है वो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन है आज हम आपको इस पावर कपल के बारे में एक विशेष बात बताएंगे की जब मुकेश ने अनीता को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था तो नीता ने एक शर्त रखी थी और कहा था की अगर उनकी वो शर्त पूरी होगी तभी वो मुकेश से शादी करेंगी
नीता अंबानी एक गुजरती परिवार से आती है, उनके परिवार में शुरू से ही शास्त्रीय नृत्य और संगीत काफी पसंद किया जाता है , जब नीता सिर्फ 8 साल की थी तब से ही उनकी माँ ने उन्हें नृत्य सिखाना शुरू कर दिया था नृत्य सिखने के बाद वो भरतनाट्यम में एक अच्छी डांसर भी बन गयी| एक डांस रिहर्सल के दौरान ही मुकेश अंबानी के पिता धीरूबाई अंबानी ने नीता को नृत्य करते हुए देखा था और उसके कुछ दिनों बाद उन्होंने नीता को फ़ोन करके उनको मिलने के लिए भी बुलाया |
नीता को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ था की खुद धीरू भाई अंबानी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया है | जब नीता उनके ऑफिस पहुंची तो धीरूभाई ने उन्हें अपने बड़े बेटे मुकेश से मिलवाया | जब नीता मुकेश से पहली बार मिली तो उनको मुकेश का विनम्र व्यवहार काफी पसंद आया , वही इस मुलाकात को लेकर मुकेश ने बताया की ” नीता सच में पहली लड़की थी जिसको लेकर मैंने मन बना लिया था की मैं इसी से शादी करुँगा “मैं इस बात को भी समझ लेता था की कब वो मेरे आसपास है और कब नहीं “|
कुछ मुलाकातों के बाद मुंबई में एक ड्राइव के दौरान जब रोड पर जाम लगा हुआ था तब मुकेश ने नीता से पूछा की “मुझसे शादी करोगी”? और इसका जवाब मुझे इसी वक़्त हां या ना में देना ! जिसका जवाब देते हुए नीता ने कहा ” हां लेकिन एक शर्त के साथ ” | जिसके बाद नीता ने शादी के बाद भी काम करने की इच्छा ज़ाहिर की उन्होंने कहा की वो शादी के बाद भी स्कूल में बच्चों को पढ़ाऊंगी जिस पर मुकेश ने सहमति दे दी , शादी के बाद नीता ने नौकरी की पर कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और रिलायंस ग्रुप का हिस्सा बन गयी पर इसी के साथ वो धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल भी चलाती है जो उनके टीचिंग के प्रति प्रेम को दर्शाता है |