शहर में दिखा अजीब फन वाला सांप, चितकबरा है शरीर; डसते ही हो गई बच्चे की मौत; Video
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में लाखोली क्षेत्र के शीतला तालाब में इन दिनों कई प्रजातियों के सांप देखे जा रहे हैं. हाल ही में यहां अजीब फन वाला सांप देखा गया. इस सांप के मुंह का हिस्सा तो हरे रंग का है, जबकि बाकी का भाग चितकबरा. सोशल मीडिया पर इस सांप का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि न्यूज 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन स्थानीय लोगों ने सांप को लेकर वन विभाग की टीम को सूचना दे दी है. तालाब में सांप होने की जानकारी के बाद दहशत का माहौल है. इलाके में रहनेवालों ने इस तालाब का उपयोग करना बंद कर दिया है.
शीतला तालाब का क्षेत्रफल लगभग 5 एकड़ है. तालाब के दोनों तरफ महिला और पुरुषों के लिए घाट बने हुए हैं. इसके एक बड़े हिस्से में जलकुंभी के समान कमल फूल और ढेश की खेती की जा रही है. इस जलीय पौधे में ही कई प्रजाति के सांपों के होने का दावा किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले बाहर के बच्चे यहां आए थे. इनमें से कुछ बच्चे तालाब में उतरे और एक ने कमल का फूल निकाला. उसी समय बच्चे के हाथ में चुभन महसूस हुई, मगर तब सामान्य कीड़े की बात मानकर लोगों ने इसे अनदेखा कर दिया. बाद में उनमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद तालाब में सांप का सच सामने आया
तालाब का इस्तेमाल बंद
शीतला तालाब का इस्तेमाल काफी समय से होता रहा है. स्थानीय लोग भी तालाब के पानी का इस्तेमाल करते रहे हैं. लेकिन जब से तालाब में सांपों के होने की बात पता चली है, लोग डर गए हैं. इलाके के लोग तालाब की सफाई कराने की मांग कर रहे हैं. उस पर से हरे रंग के फन वाले सांप के होने और एक बच्चे की मौत के बाद तो दहशत और बढ़ गई है. इस सांप का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इस बीच स्थानीय बुजुर्गों ने आम रहवासियों से सतर्क रहने को कहा है. तालाब में नहाने और अन्य कार्य के लिए पानी नहीं लेने के लिए कहा जा रहा है. खासतौर से बच्चों पर नजर रखने और उन्हें तालाब के पास जाने से मना करने की अपील की जा रही है. साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई है, ताकि तालाब से सांपों को निकालकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए